झज्जर में आज चौथे दिन भी डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएमओ की सीधी भर्ती की विरोध में हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झज्जर में हड़ताल के कारण NHM और इंटर्न डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अल्ट्रासाउंड रूम पर ताला लगा हुआ है। हरियाणा भर के साथ झज्जर में डॉक्टर्स की हड़ताल का असर दिख रहा है। डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर के केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं कई महिलाओं का नंबर न आने के कारण बाहर प्राइवेट केंद्र पर पैसे देकर अल्ट्रासाउंड करा रही हैं। सरकार का हड़ताल खत्म करवाने का प्रयास वहीं सरकार की ओर से लगातार डॉक्टर्स को हड़ताल खत्म करने के लिए बात की जा रही है। झज्जर सिविल सर्जन मंजु कादियान का कहना है कि झज्जर में किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है। उनके इलाज के लिए के पीजीआई से डॉक्टर्स को बुलाया हुआ है। वहीं डॉक्टर्स की हड़ताल का मामला कोर्ट में पहुंच चुका है। जिले में धारा 163 लागू, धरना प्रदर्शन पर रोक वहीं हड़ताल के दौरान झज्जर डीसी की ओर से धारा 163 लागू की गई है। जिसके तहत कोई भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के 200 मीटर के दायरे में धरना, प्रदर्शन करने पर रोक लगाई गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी एस्मा लागू की गई है। जिसके तहत कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकता है। वहीं डीसी के आदेश हैं कि धारा 163 का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झज्जर में हड़ताल के दौरान एडमिनिस्ट्रेटर टीम लगातार अस्पताल में जायजा ले रही हैं और मरीजों के इलाज को लेकर नर्स व डॉक्टर्स को निर्देश भी दिए जा रहे हैं।


