हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के हुल्लासपुर गांव में शनिवार रात एक 22 वर्षीय नवविवाहिता ने अपने ससुराल के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोनी पत्नी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब सात महीने पहले हुई थी। परिजनों के अनुसार, सोनी का मायका उन्नाव जिले के दरियागंज थाना बांगरमऊ में है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के भाई सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बिलग्राम पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाने के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


