हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम भमोरी में सोमवार को एक 20 वर्षीय युवक का शव पहाड़ी पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान भमोरी निवासी अजय परते के रूप में हुई है। शव के पास सल्फास का रैपर और पानी की बोतल मिली है। कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली। सोमवार सुबह गांव की महिलाएं बकरी चराने पहाड़ी पर गई थीं, जहां उन्होंने शव और बाइक देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के पिता ने बताया कि अजय दो भाइयों में बड़ा था और गांव के पटेल के यहां खाना बनाने का काम करता था। उन्होंने कहा कि अजय ने यह कदम क्यों उठाया, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। हंडिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। मृतक अजय रविवार दोपहर एक बजे के बाद से अपने घर नहीं लौटा था।


