हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के न्यू आर्य नगर में घरेलू कलह से आहत 24 वर्षीय अंकित की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। अंकित ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाया था, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, अंकित पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। शनिवार को घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


