हमीरपुर में कुरारा थाना कस्बे का आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें तीन युवकों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। जबकि कुछ लोग मौके पर मौजूद होने के बाद भी तमाशबीन बने हैं। जिस समय मारपीट हो रही थी उसी समय किसी ने वीडियो बनाया जो अब आपके सामने है। वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो गुरुवार देर शाम का है। यहां कुरारा रोडवेज बस स्टैंड के पास सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालक आपस में भिड़ गए थे। सवारियों को अपने-अपने ऑटो में बैठाने के चक्कर में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना के दौरान दोनों चालकों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, बताया जा रहा है कि घटना की सूचना संबंधित पुलिस चौकी को भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


