ग्वालियर में निर्वाचन आयोग की जानकारी के आधार पर मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के तहत 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। ग्वालियर के सभी मतदान केन्द्रों पर 8 दिसंबर व 9 दिसम्बर को बीएलओ एवं बीएलए संयुक्त रूप से बैठकर किए गए कार्य की समीक्षा करेंगे। साथ ही जो मतदाता छूट गए हैं उनके सत्यापन का कार्य भी करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा कर 8 व 9 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों को बीएलओ व बीएलए के माध्यम से की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि 8 व 9 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर बीएलए की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण का कार्य अच्छे से किया जा सके। मतदान केन्द्रों पर दोनों दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बीएलओ एवं बीएलए उपस्थित रहकर गणना पत्रकों के संबंध में जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण करेंगे। इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा अभी भी गणना पत्र जमा नहीं किए गए हैं उनसे गणना पत्र प्राप्त करेंगे।
किसी भी मृतक का नाम मतदाता सूची में न हो
कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने यह भी कहा है कि मतदान केन्द्र पर बीएलओ एवं बीएलए के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न हो। मतदान केन्द्र पर आम जन भी पहुंचकर मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में एक से अधिक बार दर्ज है उनके नामों का भी सुधार किया जाएगा। मतदान केन्द्र क्षेत्र से शिफ्ट हुए मतदाताओं की जानकारी को भी सुधारने का कार्य किया जाएगा।
फार्म-6 भरकर ही सूची में जोड़ सकेंगे नाम
नए मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए व्यक्ति को फॉर्म-6 एवं क्षेत्र बदलने के लिये फॉर्म-8 भरकर जमा करना होगा। प्राप्त फॉर्म पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में शतप्रतिशत मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त कर उनके डिजिटाइजेशन का कार्य 11 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है। मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, इसके लिये मतदान केन्द्रवार भी बीएलओ व बीएलए के माध्यम से प्राप्त फार्मों एवं मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो, इसके लिये दो दिवसीय कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी जनप्रतिनिधि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी करें।


