हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के वीर नगर गांव के 28 वर्षीय राहुल पुत्र महेंद्र पाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया। परिजनों का आरोप है कि राहुल की पत्नी ने उसे चाय में जहर दे दिया। परिजनों के अनुसार, आज सुबह राहुल को उसकी पत्नी ने गांव में बुलाया था। बाद में राहुल गांव के बाहर सड़क पर अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। राहुल खेती-बाड़ी का काम करता है। आठ माह पहले हुई थी लव मैरिज… परिवार ने बताया कि आठ महीने पहले राहुल ने इसी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि राहुल की पत्नी का अब किसी और युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल की पत्नी, उसके कुछ ससुरालियों और उस अन्य युवक ने मिलकर राहुल को चाय में जहर दिया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।


