जनरलगंज में शॉप का शटर काटकर 8 लाख की चोरी:बाजार बंदी होने के कारण बंद थी साड़ी की दुकान , व्यापारी आक्रोशित

जनरलगंज में शॉप का शटर काटकर 8 लाख की चोरी:बाजार बंदी होने के कारण बंद थी साड़ी की दुकान , व्यापारी आक्रोशित

जनरलगंज कपड़ा बाजार में रविवार देर रात चोरों ने साड़ी की दुकान का शटर गैस कटर से काट कर 8 लाख कैश पार दिया। सुबह कर्मचारियों के साथ दुकान पहुंचे संचालक ने शटर कटा देखा। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कांच का दरवाजा टूटा पड़ा हुआ था और गोलक में रखा कैश चोर पार कर ले गए थे। जानकारी पर पहुंचे कपड़ा कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस गश्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा किया। स्टंट डलवाने के लिए लखनऊ गए थे साकेत नगर निवासी रमेश चंद्र की जरनलगंज में विनोद साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। वह हार्ट पेशेंट होने के कारण एक सप्ताह पहले स्टंट डलवाने के लिए लखनऊ गए थे। जिसके बाद से बेटा हिमांशु दुकान में बैठ रहा था। हिमांशु ने बताया कि शनिवार को वह रोज की तरह देर रात दुकान बंद कर गए थे। रविवार को बाजार बंद होने के कारण दुकान नहीं आए। देर रात चोरों ने दुकान का शटर में गैस कटर से एक छेद किया, इसके बाद दुकान में लगा कांच का गेट तोड़ कर अंदर घुसे और गोलक में रखा 8 लाख कैश लेकर फरार हो गए। सुबह हिमांशु कर्मचारियों के साथ दुकान पहुंचे तो शटर में छेद देख सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा कैश गायब मिला। जानकारी पर नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस इसके बाद घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार में गश्त होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पर बादशाहीनाका पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। एसीपी कलक्टरगंज आनंद कुमार ओझा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *