गयाजी में श्रद्धालुओं की बस से कैश, सोने का हार और मोबाइल की चोरी हुई है। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से पिंडदान और विष्णुपद मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस घटना से नाराज श्रद्धालुओं का कहना है कि धर्मनगरी चोरी का सामना करना पड़ा है। यहां ऐसा होगा, कभी सोचा नहीं था। ड्राइवर मोहन सिंह चौहान ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात 11:30 बजे के करीब बस(MP-139-5533) लेकर पहुंचा था। बाईपास बुनियाधार पुल के पास पंडा राजेंद्रन बाबू की देखरेख में बस खड़ी की गई। ड्राइवर समेत सभी यात्री बस में ही सो गए। सुबह करीब 5 बजे जगा तो मेरा मोबाइल गायब था। गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। अंदर पड़े सामान की जांच की गई तो कई बैग खुले पड़े मिले। पूजा का सामान और कपड़े सड़क किनारे करीब 50 मीटर दूर गड्ढे में बिखरे थे। मोबाइल, कैश और जेवरात गायब थे। लोगों में नाराजगी यात्री हर सिंह के बैग से 35,000 कैश, नानूराम के पास से सोने का 20 ग्राम का हार, एक और यात्री के बैग से 25 हजार नगद गायब है। इसके अलावा अन्य यात्रियों के बैग से पूजा-सामग्री, कपड़े समेत सामान बस से 50 मीटर दूर फेंका पड़ा हुआ मिला। यात्रियों ने वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन रविवार देर शाम डीएसपी सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छुट्टी से लौटा हूं। मुझे सूचना नहीं थी। आप कह रहे हैं तो पता करवा रहा हूं। इधर तीर्थ यात्री दीपलाल, बालकृष्ण रामलाल का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता चिंता की बात है। हम श्रद्धा लेकर आए थे। बस में चोरी हो गई। ऐसी घटनाओं से गयाजी की छवि धूमिल होती है। प्रशासन को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है। चोरी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। गयाजी में श्रद्धालुओं की बस से कैश, सोने का हार और मोबाइल की चोरी हुई है। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से पिंडदान और विष्णुपद मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस घटना से नाराज श्रद्धालुओं का कहना है कि धर्मनगरी चोरी का सामना करना पड़ा है। यहां ऐसा होगा, कभी सोचा नहीं था। ड्राइवर मोहन सिंह चौहान ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात 11:30 बजे के करीब बस(MP-139-5533) लेकर पहुंचा था। बाईपास बुनियाधार पुल के पास पंडा राजेंद्रन बाबू की देखरेख में बस खड़ी की गई। ड्राइवर समेत सभी यात्री बस में ही सो गए। सुबह करीब 5 बजे जगा तो मेरा मोबाइल गायब था। गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। अंदर पड़े सामान की जांच की गई तो कई बैग खुले पड़े मिले। पूजा का सामान और कपड़े सड़क किनारे करीब 50 मीटर दूर गड्ढे में बिखरे थे। मोबाइल, कैश और जेवरात गायब थे। लोगों में नाराजगी यात्री हर सिंह के बैग से 35,000 कैश, नानूराम के पास से सोने का 20 ग्राम का हार, एक और यात्री के बैग से 25 हजार नगद गायब है। इसके अलावा अन्य यात्रियों के बैग से पूजा-सामग्री, कपड़े समेत सामान बस से 50 मीटर दूर फेंका पड़ा हुआ मिला। यात्रियों ने वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन रविवार देर शाम डीएसपी सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छुट्टी से लौटा हूं। मुझे सूचना नहीं थी। आप कह रहे हैं तो पता करवा रहा हूं। इधर तीर्थ यात्री दीपलाल, बालकृष्ण रामलाल का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता चिंता की बात है। हम श्रद्धा लेकर आए थे। बस में चोरी हो गई। ऐसी घटनाओं से गयाजी की छवि धूमिल होती है। प्रशासन को सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है। चोरी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


