हापुड़ में ठेकेदारों की कथित क्रूरता का एक मामला सामने आया है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पसवाड़ा गांव में काम से इनकार करने पर एक मजदूर को गुड़ की गर्म कढ़ाई में धकेल दिया गया। मजदूर सूरजपाल गंभीर रूप से झुलस गया है और दिल्ली के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की पत्नी किरन ने बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके पति सूरजपाल गांव के ठेकेदार बिरजू और मांगे के कोल्हू पर काम करते थे। आरोप है कि दोनों ठेकेदार सूरजपाल को जबरन शराब पिलाकर अधिक काम करवाते थे, ताकि वह विरोध न कर सके। किरन के अनुसार, 17 दिसंबर को सूरजपाल दिनभर कोल्हू पर काम करने के बाद थक गया था और घर लौट रहा था। इसी दौरान, आरोपियों ने उसे दो शराब के पव्वे पिलाए और दोबारा काम पर लगा दिया। जब सूरजपाल ने काम करने में असमर्थता जताई और आराम करने की बात कही, तो दोनों ठेकेदार कथित तौर पर भड़क गए। आरोप है कि गुस्से में आकर उन्होंने सूरजपाल को पकड़ा और गुड़ की गर्म कढ़ाई में धक्का दे दिया। गर्म गुड़ में गिरते ही सूरजपाल बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिजन सूरजपाल को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, उसका लगभग 80 प्रतिशत शरीर जल चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है।


