मेरठ में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की टीम ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिल्लोखड़ी पुल के पास एक अवैध मिनी कमेले पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान एक दर्जन कटे हुए पशु बरामद किए गए और गोदाम मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। गुप्त छापेमारी में बरामदगी
यह पूरी कार्रवाई गुप्त रूप से की गई, जिसकी सूचना लिसाड़ी गेट पुलिस को नहीं दी गई थी। एसपी सिटी की टीम ने कोतवाली और देहली गेट थानों के बल के साथ मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया। मौके से भारी मात्रा में मांस भी जब्त किया गया। गोदाम और आरोपी
ऊंचा सद्दीकनगर निवासी शोएब अबू बकर मस्जिद के निकट एक गोदाम में यह अवैध मिनी कमेला संचालित किया जा रहा था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। आरोपियों पर लंबे समय से अवैध कटान और पशु हनन करने का आरोप है। पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मौके से कई संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


