दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले में बुधवार देर शाम स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने पहले दोनों की पिटाई की और फिर उन्हें सरकारी स्कूल के पास स्थित एक मंदिर में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने वहीं पर जबरन शादी करा दी। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और दोनों को अपने संरक्षण में लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक-युवती और उनके परिजन से पूछताछ शुरू कर दी है। बहन के घर आने-जाने के दौरान युवती से मिला पकड़ा गया युवक सोनू बताया जा रहा है, जो मधुबनी जिले का रहने वाला है। वह छठ पर्व के मौके पर अलीनगर मोहल्ले में अपनी बहन और बहनोई के घर आया हुआ था। बहन के यहां आने-जाने के दौरान उसकी जान-पहचान स्थानीय एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम-संबंध चल रहा था। बताया गया कि सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को देख लिया और पकड़ लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने बताया कि युवक और युवती काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा और फिर भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने मंदिर में बंद कर मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करवा दी। घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई, जिससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों से बातचीत कर रही है। मामले की जांच जारी है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले में बुधवार देर शाम स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने पहले दोनों की पिटाई की और फिर उन्हें सरकारी स्कूल के पास स्थित एक मंदिर में बंद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने वहीं पर जबरन शादी करा दी। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और दोनों को अपने संरक्षण में लिया। फिलहाल पुलिस ने युवक-युवती और उनके परिजन से पूछताछ शुरू कर दी है। बहन के घर आने-जाने के दौरान युवती से मिला पकड़ा गया युवक सोनू बताया जा रहा है, जो मधुबनी जिले का रहने वाला है। वह छठ पर्व के मौके पर अलीनगर मोहल्ले में अपनी बहन और बहनोई के घर आया हुआ था। बहन के यहां आने-जाने के दौरान उसकी जान-पहचान स्थानीय एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम-संबंध चल रहा था। बताया गया कि सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को देख लिया और पकड़ लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने बताया कि युवक और युवती काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। मोहल्ले के कुछ लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा और फिर भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों ने मंदिर में बंद कर मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करवा दी। घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई, जिससे मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों से बातचीत कर रही है। मामले की जांच जारी है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


