दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के पीपर पेड़ चौक पर सोमवार की रात मामूली विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संतोष यादव (निवासी नवटोलिया गांव, सदर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात संतोष यादव को उसके दोस्तों ने घर से बुलाया था। बताया जाता है कि, सड़क किनारे खड़े होकर बात करने के दौरान किसी ने कहा कि “थोड़ा साइड हट जाइए”, इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीन गोलियां संतोष यादव को मारी गईं। एक कमर में, एक कंधे में और एक हाथ में। घटना के बाद आनन-फानन में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रात में खाने के बाद संतोष को उसका दोस्त आया था बुलाने मृतक के भाई मनोज कुमार यादव ने बताया कि, रात में खाना खाने के बाद संतोष को उसका दोस्त बुलाने आया था। थोड़ी देर बाद झगड़े और मारपीट की सूचना मिली। चौकीदार मौके पर पहुंचा और मामला शांत करा दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से झगड़ा हुआ और गोली चल गई। मनोज ने बताया कि “हमें तीन लोगों नवीन, दीपक और कृष्णा पर शक है। पिछले साल सरस्वती पूजा के दौरान इन्हीं लोगों के साथ भैया का विवाद हुआ था। उसी रंजिश में मेरे भाई की हत्या कर दी गई है।” मृतक का दोस्त सोनू कुमार ने बताया कि “मेरे तीन दोस्त समोसा खाने निकले थे। गांव में भोज का आयोजन चल रहा था। सड़क पर लोग खाना खा रहे थे, उसी बीच मेरे 3 दोस्त कुलदीप, राजन और सुभाष को ग्रामीणों से बहस हो गया।गाली दे दिया। गाली का विरोध करने पर बहस शुरू हो गई।”राजन ने मुझे फोन किया तो हम और संतोष वहाँ पहुंचे।लेकिन वहाँ पब्लिक मूवमेंट टाइप का माहौल बन गया थ। सोनू ने आगे बताया, “हम लोग तो वहां से भाग गए, लेकिन संतोष पीछे रह गया। कुछ ही देर में फोन आया कि संतोष को गोली मार दी गई है। उसे तीन गोलियां लगी थीं । एक पेट में, एक कमर में और एक कंधे में। एसडीपीओ बोले-आपसी विवाद से जुड़ा मामला घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद नवटोलिया गांव और पीपर पेड़ चौक इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के पीपर पेड़ चौक पर सोमवार की रात मामूली विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संतोष यादव (निवासी नवटोलिया गांव, सदर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात संतोष यादव को उसके दोस्तों ने घर से बुलाया था। बताया जाता है कि, सड़क किनारे खड़े होकर बात करने के दौरान किसी ने कहा कि “थोड़ा साइड हट जाइए”, इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीन गोलियां संतोष यादव को मारी गईं। एक कमर में, एक कंधे में और एक हाथ में। घटना के बाद आनन-फानन में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रात में खाने के बाद संतोष को उसका दोस्त आया था बुलाने मृतक के भाई मनोज कुमार यादव ने बताया कि, रात में खाना खाने के बाद संतोष को उसका दोस्त बुलाने आया था। थोड़ी देर बाद झगड़े और मारपीट की सूचना मिली। चौकीदार मौके पर पहुंचा और मामला शांत करा दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से झगड़ा हुआ और गोली चल गई। मनोज ने बताया कि “हमें तीन लोगों नवीन, दीपक और कृष्णा पर शक है। पिछले साल सरस्वती पूजा के दौरान इन्हीं लोगों के साथ भैया का विवाद हुआ था। उसी रंजिश में मेरे भाई की हत्या कर दी गई है।” मृतक का दोस्त सोनू कुमार ने बताया कि “मेरे तीन दोस्त समोसा खाने निकले थे। गांव में भोज का आयोजन चल रहा था। सड़क पर लोग खाना खा रहे थे, उसी बीच मेरे 3 दोस्त कुलदीप, राजन और सुभाष को ग्रामीणों से बहस हो गया।गाली दे दिया। गाली का विरोध करने पर बहस शुरू हो गई।”राजन ने मुझे फोन किया तो हम और संतोष वहाँ पहुंचे।लेकिन वहाँ पब्लिक मूवमेंट टाइप का माहौल बन गया थ। सोनू ने आगे बताया, “हम लोग तो वहां से भाग गए, लेकिन संतोष पीछे रह गया। कुछ ही देर में फोन आया कि संतोष को गोली मार दी गई है। उसे तीन गोलियां लगी थीं । एक पेट में, एक कमर में और एक कंधे में। एसडीपीओ बोले-आपसी विवाद से जुड़ा मामला घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद नवटोलिया गांव और पीपर पेड़ चौक इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


