चिरगांव के ग्राम छिरौना में बुधवार रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय बबीता, जो स्वर्गीय उमेश राजपूत की पत्नी थीं, मंगलवार रात को रोज़ की तरह ऊपर के कमरे में सोने गई थीं। उनका पुत्र नीचे के कमरे में सोया हुआ था। बुधवार सुबह करीब पाँच बजे जब बबीता नहीं उठीं, तो परिवार वालों ने ऊपर जाकर देखा। वह साड़ी के सहारे कुंदे से लटकी हुई थीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत चिरगाँव सीएचसी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के देवर चंद्रशेखर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच की। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपने पति के निधन के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


