कोटा के बसंत विहार इलाके में एक बदमाश ने खुद को मार्ट का सेल्समेन बताकर एक व्यक्ति से साढ़े तीन हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी युवक ने शक्कर का कट्टा और तेल का पीपा बेहद कम दामों में देने का लालच देकर पीड़ित को अपनी बातों में फंसा लिया और मौका मिलते ही फरार हो गया। पीड़ित संजय गौतम ने इस घटना की शिकायत दादाबाड़ी थाने में दर्ज करवाई है। संजय गौतम ने बताया कि उनके घर पर एक युवक आया जिसने अपना नाम राहुल बताया। उसने कहा कि वह एक व्यापारी के यहां सेल्समेन के तौर पर काम करता है और पड़ोस में बंद दुकान पर ऑर्डर लेने आया था। युवक ने शक्कर का कट्टा 1700 रुपए और तेल का पीपा 1800 रुपए में देने की बात कही, जिस पर संजय ने भरोसा कर उसे कुल 3500 रुपए नगद दे दिए। इसके बाद आरोपी ने संजय से कहा कि वह उनके बेटे को साथ भेज दें ताकि वह सामान तुरंत लेकर आ सके। संजय ने अपने बेटे को उसके साथ भेज दिया, लेकिन रिलायंस मार्ट के पास पहुंचने पर आरोपी ने बच्चे को वहीं रुकने को कहा और खुद अंदर से सामान लाने का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल भगा ले गया। वह पास की गली से तेज रफ्तार में फरार हो गया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित संजय गौतम ने कहा कि आजकल ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। हो सकता है यह गैंग शहर के अन्य इलाकों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम देता हो। संजय ने पुलिस को आरोपी की CCTV फुटेज और फोटो भी उपलब्ध करवा दिए हैं। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।


