बरेली में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने युवती का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक ने युवती को बदनाम करने के लिए एडिट फोटो सभी रिश्तेदारों को भेज दिया और उसे शादी एक लिए ब्लैकमेल करने लगा। जिससे युवती का घर से निकलना मुश्किल हो गया। वही युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती का है दूर का रिश्तेदार
बारादरी इलाके में एक युवती की फोटो एडिट कर वायरल करने और उसी के दम पर पैसे वसूलने की बात भी सामने आई है। आरोपी युवती का दूर का रिश्तेदार है, जिसने शादी से इनकार के बाद बदले की भावना में यह साजिश रची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूली
पीड़िता के पिता ने 21 दिसंबर को थाना बारादरी पहुंचकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को फरमान उर्फ छोटू नाम का युवक लगातार धमका रहा है। वह एडिट की गई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा था। आरोप है कि युवक पहले भी डराकर कई बार पैसे ले चुका था और इसके बाद भी धमकियां जारी थी। SSP ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश
मामले को गंभीरता से लेते हुए बारादरी पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई तेज की और 25 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूली पूरी कहानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी फरमान उर्फ छोटू ने बताया कि वह लकड़ी की कारीगरी का काम करता है और उसकी खुद की दुकान बारादरी क्षेत्र में है। वह बीटेक पास है और पीड़िता से दूर की रिश्तेदारी में जान-पहचान थी। बातचीत के दौरान वह युवती से प्रेम करने लगा और शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन परिवार और युवती के इनकार के बाद उसने गलत रास्ता चुन लिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने युवती की फोटो लेकर उसे किसी दूसरी नग्न फोटो से एडिट किया और व्हाट्सऐप कॉल पर दिखाकर डराया। इसी डर के सहारे वह पैसे ऐंठता रहा। जब युवती के पिता को जानकारी हुई और उन्होंने आरोपी के घर जाकर विरोध किया, तब मामला खुलकर सामने आ गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर क्राइम तारिक खां के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी और कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे। एसएसपी बोले- आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि महिलाओं को बदनाम करने, ब्लैकमेलिंग और साइबर अपराध के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।


