रक्सा में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके घर के बाथरूम में मिला है। मृतक की पहचान राजापुर निवासी नाथूराम वर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यह घटना तब सामने आई जब नाथूराम वर्मा की भतीजी भावना, जो नंदनपुरा में रहती है, दोपहर करीब 1 बजे अपने ताऊ के घर पहुंची। कल से नाथूराम का फोन नहीं उठने पर परिवार चिंतित था। भावना ने घर के बाहर का गेट खुला पाया। अंदर जाने पर जब नाथूराम नहीं दिखे, तो उसने बाथरूम के पास जाकर देखा। वहां से बदबू आने पर उसने बाथरूम के अंदर झांका और अपने ताऊ को मृत अवस्था में पड़ा पाया। भावना ने तुरंत अपने परिवार को सूचना दी। मृतक नाथूराम वर्मा अपने भाई देवीदास वर्मा के बड़े भाई थे। देवीदास ने बताया कि नाथूराम चार महीने पहले ही राजापुर छोड़कर रक्सा के छज्जू पेट्रोल पंप के सामने इस मकान में रहने आए थे। उनकी पत्नी लक्ष्मी की 12 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से वह अकेले रह रहे थे। देवीदास वर्मा ने यह भी बताया कि राजापुर में बीड़ा द्वारा जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें नाथूराम की जमीन भी शामिल थी। उन्हें 49 लाख रुपये का मुआवजा मिला था, जिसमें से उन्होंने 15 लाख रुपये में यह नया मकान खरीदा था। परिवार ने बताया कि तीन दिन पहले नाथूराम की बुआ की लड़की हरकुंवर का बड़ागांव में वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया था। उनके अस्थि विसर्जन की तैयारियां चल रही थीं और नाथूराम को भी आज इस कार्यक्रम में बड़ागांव पहुंचना था। इसी कारण परिवार के सदस्य उन्हें लगातार फोन कर रहे थे। रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि उन्हें एक बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।


