पिता की हत्या और 17 वर्षीय बेटे को अधमरा करने वाले दो आरोपियों विनोद यादव और सचेंद्र यादव उर्फ चच्चा को रविवार देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में दबोच लिया। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि दो आरोपी नगरिया कुआं से हाईवे की तरफ भागने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। घेराबंदी होते ही वे झाड़ियों की ओर भागे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। मौके से दो तमंचे और कारतूस मिले। तीसरा आरोपी जितेंद्र अभी फरार है।
दोनों के पैर में गोली लगी है, जबकि मुख्य आरोपी और मृतक का रिश्तेदार जितेंद्र उर्फ जीतू प्रजापति अभी फरार है। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी झांसी में 13 नवंबर को अंजनी माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश प्रजापति उर्फ कल्लू माते के नए घर में शराब पार्टी कर रहे थे। नशे में किसी बात पर झगड़ा बढ़ा और तीनों ने मिलकर रमेश को बिजली केबिल से गला घोंटकर मार डाला। बीच-बचाव करने आए उसके बेटे प्रियांशु को भी पीटकर अधमरा कर दिया। परिवार के लोग लगन की रस्म के लिए बाहर थे। बहन के महक के पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। पूरी खबर पढ़िए नोएडा के रेस्टोरेंट में लगी आग, कृष्णा प्लाजा के 5वें फ्लोर तक पहुंची, 15 गाड़ियों ने 20 में पाया काबू
नोएडा में कृष्णा प्लाजा के 5वें फ्लोर पर आग लग गई। आग की शुरुआत प्लाजा के बाहर एक रेस्टोरेंट से हुई। यहां शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इलेक्ट्रिक वायरिंग के जरिए शाफ्ट से होते हुए 5वें तल तक पहुंच गई। हालांकि, गनीमत रही कि सिर्फ 5वें तल पर ही आग लगी। इससे काफी धुआं हो गया था। बाद में धुआं को वेंटिलेशन के जरिए निकाला गया। यह सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में हुई। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया-सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। लगातार तीन कॉल आने पर लगा कि आग काफी बड़ी है, इसलिए मौके पर 15 गाड़ियों को भेजा गया। यहां पहुंचने पर पता चला कि आग बाहर के रेस्टोरेंट से होते हुए बिल्डिंग के अंदर तक पहुंच चुकी है। पूरी खबर पढ़िए


