अम्बेडकरनगर जिले में इस वर्ष कुल 71,998 परीक्षार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 36,901 और इंटरमीडिएट के 35,097 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी का आकलन करने के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन 11 से 21 जनवरी के बीच किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित इन परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं यूपी बोर्ड के मूल प्रश्नपत्रों के पैटर्न, अंक विभाजन और समय-सीमा के अनुरूप होंगी। इस बार वर्ष 2025 के अतिरिक्त प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जाएगा, ताकि छात्र वास्तविक बोर्ड परीक्षा का अनुभव कर सकें। मूल्यांकन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी विद्यालयों को परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाएं, उपस्थिति पंजिका और मूल्यांकन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इनका सत्यापन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्री-बोर्ड परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से तैयार करना है। इससे छात्रों को समय प्रबंधन और प्रश्नों की प्रकृति समझने में मदद मिलेगी। परीक्षा परिणामों के आधार पर शिक्षक कमजोर विषयों की पहचान कर छात्रों को विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। वर्तमान में सभी प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, कक्ष निर्धारण और प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।


