अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम की कार्रवार्इ से नाराज लोगों ने अतरौली एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया। लोग एसडीएम के ऊपर हमलावर हो गए और लगातार पथराव करने लगे, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे फूट गए और एसडीएम के चोटें भी आई। पथराव के बीच एसडीएम गाड़ी से उतरकर पैदल भागे और एक किलोमीटर दूर महुआखेड़ा थाने पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। एसएसपी नीरज जादौन भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। खबर अपडेट की जा रही है..


