आगर मालवा में बुधवार दोपहर नगर पालिका कार्यालय के पास उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला और युवती ने अश्लील हरकतें कर रहे एक शराबी युवक की पिटाई कर दी। महिला ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका के पास हाथठेला लगाकर जीवन-यापन करने वाली एक महिला अपने ठेले के पास खड़ी थी। तभी नशे में धुत एक युवक वहां पहुंचा और महिला व पास मौजूद एक युवती के साथ अश्लील इशारे करने लगा। महिला बोली- युवक शराब के नशे में था युवक की हरकतें लगातार बढ़ती देख महिला ने साहस दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पास खड़ी युवती ने भी महिला का साथ दिया। महिला ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। जब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तब भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने युवक का कॉलर पकड़े रखा और कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, ताकि भविष्य में वे किसी और महिला के साथ ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करें। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने महिला के साहस की सराहना की।


