धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसके बाद 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज हुई, जिसके कारण ‘तेरे इश्क में’ की कमाई पर असर पड़ा। फिल्म तेरे इश्क में को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने 10वें दिन 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि अब तक फिल्म की कुल कमाई 99.79 करोड़ पहुंच चुकी है। एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर… पहला दिन- 16 करोड़
दूसरा दिन- 17 करोड़
तीसरा दिन- 19 करोड़
चौथे दिन- 8.75 करोड़
पांचवें दिन- 10.25 करोड़
छठा दिन- 6.85 करोड़
सातवें दिन- 5.8 करोड़
आठवें दिन- 3.75 करोड़
नौवें दिन- 5.7 करोड़
दसवें दिन- 6.65 करोड़
ग्यारहवां दिन- 0.04 करोड़ टोटल- 99.79 करोड़ वहीं दूसरी ओर, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने मात्र 3 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है। एक नजर फिल्म के कलेक्शन पर… पहले दिन- 28 करोड़ दूसरे दिन- 32 करोड़ तीसरे दिन- 43 करोड़ चौथे दिन- .03 करोड़ टोटल- 100.23 करोड़ धुरंधर के बाद तेरे इश्क में की कमाई पर पड़ा असर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म तेरे इश्क में ने 16 करोड़ की ओपनिंग की थी और रिलीज के महज तीसरे ही दिन फिल्म ने 19 करोड़ और कमाए। लेकिन जैसे ही फिल्म धुरंधर रिलीज हुई, इसकी कमाई में गिरावट आने लगी।


