अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क:पुलिस ने 3 सेल्समैन को किया गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़ाए

अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क:पुलिस ने 3 सेल्समैन को किया गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़ाए

नंदिनी नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के बड़े मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को तीन और सेल्समैन की गिरफ्तारी की है। इससे पहले पुलिस 28 पेटी देशी मदिरा सहित टाटा सफारी वाहन एवं 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है। 28 पेटी शराब की गई थी बरामद
29 नवंबर 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि पत्थर खदान, नंदिनी–खुंदिनी मार्ग के पास एक टाटा सफारी (CG 04 HD 7843) में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। घेराबंदी कर वाहन को रोकने पर उसमें 28 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई। मौके से आरोपी नरेश कुर्रे (38), लवकेश उर्फ बबलू (30), आर्यन कुमार लहरे (24), प्रभू बारले (24) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर तीन और गिरफ्तारी
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस अवैध परिवहन में शामिल मैनेजर हितेश सय्यान (38) और विचित्र दास मानिकपुरी (37) को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नंदिनी–खुंदिनी स्थित शासकीय देशी शराब दुकान में पदस्थ तीन सेल्समैनों की गतिविधियों की तस्दीक की। जांच में इनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई। इसके बाद नारायण जोगी (41), निवासी वार्ड 10, ग्राम बागडूमर, अमरजीत महतो (26), निवासी वार्ड 21, नेहरू चौक, चरोदा और नितेश साहू (23), निवासी ग्राम पेंड्री गोबरा, थाना धमधा को भी गिरफ्तार किया है। नेटवर्क में इन तीनों ही की थी अहम भूमिका
पुलिस के अनुसार ये तीनों सेल्समैन अवैध शराब के परिवहन और आपूर्ति तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। आरोपियों का कार्य शराब को अधिकृत दुकान से बाहर अवैध रूप से निकालकर तस्करों के माध्यम से आगे सप्लाई करना था। साक्ष्य मजबूत पाए जाने पर तीनों को 1 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। नंदिनी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *