सुलतानपुर में टैक्सी चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ऑल उत्तर प्रदेश ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। एसोसिएशन ने अवैध वसूली पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है कि चालकों से प्रतिदिन 50 से 70 रुपये वसूले जा रहे हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि सुलतानपुर के पयागीपुर चौराहे पर सुशील सिंह, नन्हें खां और सागर नामक व्यक्ति ऑटो-टेंपो (सीएनजी विक्रम) चालकों से यह वसूली करते हैं। ये चालक पयागीपुर से रामगंज तक अपनी सेवाएं देते हैं। शिकायत के अनुसार, पहले प्रत्येक वाहन से प्रतिदिन 50 रुपये वसूले जाते थे, जो अब बढ़ाकर 70 रुपये प्रतिदिन कर दिए गए हैं। चालकों का यह भी कहना है कि वसूली करने वाले इन ठेकेदारों के पास चालकों के लिए शौचालय, बाथरूम, विश्राम गृह या पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। चालकों ने आरोप लगाया है कि वसूली की कोई रसीद नहीं दी जाती और न ही यह बताया जाता है कि यह पैसा किसके नाम पर वसूला जा रहा है। पैसा देने में थोड़ी भी देरी होने पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती है, जिससे ऑटो-टेंपो चालक काफी परेशान हैं। ऑल उत्तर प्रदेश ड्राइवर महासंघ के राजेश मिश्रा ने बताया कि सीएनजी वाहन चालक रामगंज और सुलतानपुर के बीच चलते हैं। उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि बिना लाइसेंस वाले चालक भी वाहन चला रहे हैं, जिससे लाइसेंसी चालकों को काम नहीं मिल पा रहा है। चालकों को अपनी गाड़ियों की किस्तें चुकाने और कागजात बनवाने में भी परेशानी हो रही है।


