IIT खड़गपुर बना कम्यूटर के ओलंपियाड का विनर:दूसरे पर आईआईटी रुड़की व तीसरे पर आईआईटी बांबे ने पाया स्थान

IIT खड़गपुर बना कम्यूटर के ओलंपियाड का विनर:दूसरे पर आईआईटी रुड़की व तीसरे पर आईआईटी बांबे ने पाया स्थान

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में आयोजित आईसीपीसी एशिया रीजनल कानपुर साइट 2025 में आईआईटी खड़गपुर की टीम Div4Maxxer ने 11 में से नौ समस्याओं का समाधान खोजकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। द्वितीय स्थान आईआईटी रुड़की की टीम Malai Chaap Extra Masala व तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे की टीम just_bette रही। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ओलंपियाड के रूप में प्रतिष्ठित आईसीपीसी के फाइनल राउंड में कुल 11 चुनौतीपूर्ण समस्याएं दी गईं, जिन्हें टीमों ने अत्यधिक दबाव में पांच घंटे की समय-सीमा में हल करने का प्रयास किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई आईआईटी, आईआईआईटी तथा अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों से आई टीमों ने एकाग्रता, टीमवर्क और सटीकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान लीडरबोर्ड पर कई बार अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिले। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, पूरे आयोजन में सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बना रहा। प्रतियोगिता के पश्चात प्रतिभागी समस्याओं पर चर्चा करते, समाधान साझा करते और रणनीतियों पर विचार-विमर्श करते दिखाई दिए। 101 टीमों ने किया प्रतिभाग रीजनल कॉन्टेस्ट डायरेक्टर डॉ. संदेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता बिना किसी तकनीकी या संगठनात्मक बाधा के अत्यंत सुचारु रूप से संपन्न हुई। पंजीकृत 106 टीमों में से 101 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि पांच टीमें अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सकीं। उन्होंने कहा निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से त्रुटिरहित प्रतियोगिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी जिसे हमने पूरा किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *