आईजी ने लापरवाही पर प्रधान लिपिक को किया निलंबित:जालौन में अभिलेखों और पत्रावलियों के रखरखाव में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई

आईजी ने लापरवाही पर प्रधान लिपिक को किया निलंबित:जालौन में अभिलेखों और पत्रावलियों के रखरखाव में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई

झांसी परिक्षेत्र के आईजी आकाश कुलहरि ने गुरुवार को जालौन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं एवं थाना आटा का विस्तृत निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक शाखा में अभिलेखों और पत्रावलियों के रखरखाव में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर प्रधान लिपिक एसआई (एम) फूलचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही लंबित पत्रावलियों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महिला संबंधी एक प्रकरण में विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विवेचक के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए। साथ ही प्रकरण की विवेचना महिला थाना को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। आईजी ने स्पष्ट किया कि महिला अपराधों में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आगंतुक कक्ष, प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीएनएस शाखा, पासपोर्ट शाखा, महिला हेल्प डेस्क, शिकायत प्रकोष्ठ और मॉनिटरिंग सेल सहित सभी अनुभागों की जांच की गई। इसके बाद देर शाम आईजी ने थाना आटा का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, मालखाना, शस्त्रागार और थाना परिसर की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रजिस्टरों के अद्यतन न होने पर सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण और वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। आईजी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सीसीटीएनएस शाखा में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए दीपिका कुमारी और मेस फॉलोवर अरविंद कुमार को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बीट आरक्षियों को बीट प्रणाली को और मजबूत करने, साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रहरियों को कंबल, छाता और टॉर्च वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारीगण एवं संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *