आईजी ने टायलेट देखकर कहा- कैदी की प्राइवेसी सुनिश्चित हो:राजगढ़ में अभय सिंह ने डिजिटल साक्ष्यों को उपयोग करने पर दिया जोर

आईजी ने टायलेट देखकर कहा- कैदी की प्राइवेसी सुनिश्चित हो:राजगढ़ में अभय सिंह ने डिजिटल साक्ष्यों को उपयोग करने पर दिया जोर

भोपाल (देहात) जोन के आईजी अभय सिंह का दिवसीय राजगढ़ में पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने का साफ संदेश लेकर पहुंचे। पहले दिन उन्होंने जिले में अपराधों की वार्षिक समीक्षा की। दूसरे दिन बुधवार को सिटी कोतवाली और बोड़ा थाना पहुंचकर व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर परखा। थाना निरीक्षण के दौरान आईजी ने मालखाना, शस्त्र कक्ष, कैदी कक्ष, स्टोर रूम और टॉयलेट तक का सूक्ष्म निरीक्षण किया। टॉयलेट की स्थिति देखकर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यहां निजता का पूरा ध्यान नहीं रखा गया है। टॉयलेट खुले हैं, बाहर से व्यक्ति दिखता है। प्राइवेसी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने तुरंत सुधार के निर्देश दिए। आईजी ने आरआई को निर्देशित किया कि नए आए बॉडीगार्ड और हेलमेट सिटी कोतवाली में ही रखे जाएं, ताकि जरूरत के समय साथी पुलिसकर्मियों को उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने थाना रिकॉर्ड, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज भी देखे और उनकी नियमित अपडेटिंग पर जोर दिया। अपराध समीक्षा में सख्त रुख
इससे पहले मंगलवार को आयोजित वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में आईजी अभय सिंह ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और विवेचना की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लंबित अपराध, गंभीर प्रकरण, महिला एवं एससी/एसटी से जुड़े मामलों, न्यायालय में लंबित चालान, फील्ड डिप्लॉयमेंट और विवेचना की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। आईजी ने दो टूक कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, त्रुटिरहित चालान और सशक्त अभियोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि मजबूत केस डायरी और ठोस साक्ष्य ही अदालत में दोषसिद्धि दिला सकते हैं। डिजिटल साक्ष्यों पर जोर
आईजी ने बदलते अपराध परिदृश्य को देखते हुए डिजिटल एविडेंस के प्रभावी उपयोग पर खास जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को विवेचना का अहम हिस्सा बनाने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान
बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी अमित सुरेश तोलानी सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *