Easy Fan Cleaning Tips: सर्दियां आते ही लोगों ने पंखा चलाना बंद कर दिया है। ऐसे में फैन पर जमा धूल मिट्टी और गंदगी साफ दिखाई देने लगती है। ऐसे में पंखे साफ करने के ये आसान तरीके अपना लें और पूरे सीजन पंखे नए जैसे चमकते रहेंगे।
पंखा चलाना बंद कर दिया है तो अब साफ भी कर लो, इस ट्रिक से पूरी सर्दियों भर साफ सुथरे बने रहेंगे पंखे


