क्राइम रिपोर्टर|बेतिया मझौलिया थाना क्षेत्र के भोगाड़ी में बच्चे की तबियत खराब होने पर बेटा शेख रजा व पतोहू रकीबा खातून ने फुलसन बानो को पीटकर जख्मी कर दिया है। मामले में फुलसन बानो की शिकायत पर स्थानीय थाना में शेख राजा, रकीबा खातून, शेख नजरामुन समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच दारोगा साबिर अहमद खान कर रहे है। पीड़िता ने बताया कि रात्रि आठ बजे अचानक उनके पोता का तबियत खराब हो गया। इसके बाद उनका बेटा शेख राजा व पतोहू रकीबा खातून दोनों चिल्लाने लगे कि मां हमेशा मेरे बेटे को मारते रहती है कि बेटा मर जाए। हल्ला सुनकर पट्टीदारी के शेख नेजामुल, शकीना खातून, शेख शहजाद, शेख गुड्डू तथा शेख गयासुद्दीन पहुंच गए। मुन्नी खातून बोली कि उसको जान से मार दो। उसके बाद सभी लोग लाठी डंडा से मारने लगे। फुलसन बानो के चिल्लाने पर उनके पति शेख माजिद वहां पहुंचे तब जान बचाकर अस्पताल पहुंचाए। क्राइम रिपोर्टर|बेतिया मझौलिया थाना क्षेत्र के भोगाड़ी में बच्चे की तबियत खराब होने पर बेटा शेख रजा व पतोहू रकीबा खातून ने फुलसन बानो को पीटकर जख्मी कर दिया है। मामले में फुलसन बानो की शिकायत पर स्थानीय थाना में शेख राजा, रकीबा खातून, शेख नजरामुन समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच दारोगा साबिर अहमद खान कर रहे है। पीड़िता ने बताया कि रात्रि आठ बजे अचानक उनके पोता का तबियत खराब हो गया। इसके बाद उनका बेटा शेख राजा व पतोहू रकीबा खातून दोनों चिल्लाने लगे कि मां हमेशा मेरे बेटे को मारते रहती है कि बेटा मर जाए। हल्ला सुनकर पट्टीदारी के शेख नेजामुल, शकीना खातून, शेख शहजाद, शेख गुड्डू तथा शेख गयासुद्दीन पहुंच गए। मुन्नी खातून बोली कि उसको जान से मार दो। उसके बाद सभी लोग लाठी डंडा से मारने लगे। फुलसन बानो के चिल्लाने पर उनके पति शेख माजिद वहां पहुंचे तब जान बचाकर अस्पताल पहुंचाए।


