खैरथल-तिजारा के मुंडावर थाने के सामने स्थित मकान में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले की कनीना तहसील के गांव दूंगड़ा निवासी मुख्य आरोपी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर शाम आरोपी की शिनाख्त परेड भी करवाई। मामला 5 दिसंबर की दोपहर डेढ़ बजे का है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को चार दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने रविवार देर शाम को आरोपी की शिनाख्त परेड करवाई। परेड के दौरान आरोपी को उसी मार्ग से गुजारा गया, जिससे होकर वो वारदात के समय गया था। शिनाख्त परेड एसडीएम कोर्ट के पास से शुरू होकर पीएनबी बैंक तिराहे होते हुए घटना स्थल तक करवाई गई। इस दौरान भीड़भाड़ वाले रास्ते पर पुलिस पूरे सुरक्षा घेरे में आरोपी को लेकर चली। घटना की गंभीरता को देखते हुए परेड में किशनगढ़बास डीएसपी लालसिंह यादव, मुंडावर थानाधिकारी रामनिवास मीणा, एएसआई रविंद्र कुमार सहित पर्याप्त पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


