सूरजपुर में खाना न बनाने के विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे और सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंककर पैरा से ढक दिया। यह घटना 18 नवंबर की रात ग्राम नवाटोला माझापारा में हुई थी। फरार आरोपी अशोक रजक को चांदनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह मामला थाना चांदनी का है। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के ग्राम सरना निवासी प्रभावती काशी ने 20 नवंबर को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके भांजे ने फोन कर पूछा कि मौसी मां आपके यहां आई है। इस पर उसने जवाब देते हुए कहा- यहां नहीं आई है। बाद में जब वह अपनी बहन देवकुमारी के घर नवाटोला पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उसके जीजा अशोक रजक (39 वर्ष) ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। मां को पीटते बेटे ने देखा, विरोध किया तो उसे भी पीटा शिकायत के अनुसार, दंपती के छोटे बेटे ने देखा था कि उसके पिता अशोक उसकी मां देवकुमारी को पीट रहे थे। जब बच्चे ने विरोध किया, तो अशोक ने उसे भी पीटा। डरकर बच्चा घर से बाहर भाग गया और बाड़ी में छिपकर पूरी घटना देखता रहा। प्रभावती की रिपोर्ट के आधार पर थाना चांदनी में अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। ओडिशा से लौटते वक्त आरोपी पकड़ाया मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी अशोक ओडिशा से अपने घर लौट रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने जुर्म कबूला पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि खाना नहीं बनाने पर वह गुस्से में आ गया था और उसने अपनी पत्नी को डंडे और सिलबट्टे से पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद उसके शव कुएं में फेंककर उसे पैरा से ढक दिया था। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और सिलबट्टा भी बरामद कर लिया गया है।


