मुंबई: ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सुपरस्टार रोहित शर्मा स्वदेश लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 202 रन बनाए. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब भी मिला. यह रोहित शर्मा का संभवता आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था. इस सीरीज के बाद जब रोहित मुंबई लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ.


