पटना के सखी वन स्टॉप में एक महिला ने अपने पति के अफेयर के खिलाफ शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसके पति का उसके एक मेल फ्रेंड की भाभी से अफेयर है। पति की अगर उसकी प्रेमिका से बात नहीं होती है तो पति डिप्रेशन में चला जाता है। अगर प्रेमिका कुछ कह देती है तो पति उसके साथ गाली-गलौज करता है और सुसाइड करने की धमकी देता है। पिछले दो साल से यह सब झेल रही थी, लेकिन अब बात बर्दाश्त के बाहर होने पर सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची है। साल 2004 में प्रेमिका की हुई थी लव मैरिज पीड़िता ने बताया कि, प्रेमिका की शादी 2004 में हुई थी। मेरे पति और उसकी प्रेमिका दूर के रिश्ते में लगते थे, जिससे उसका मेरे घर में आना-जाना था। इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। उनकी लव मैरिज घरवालों की आपसी रजामंदी से हुई। मेरा पति गाड़ी के शोरूम में पार्ट्स लगाने का काम करता है। मेरा पति और उसकी प्रेमिका के बीच रोज सुबह से शाम तक 10 बार बातचीत होती है। शुरुआत में इग्नोर किया, लेकिन फिर पति देर रात घर आने लगा, इसके बाद मेरा शक गहरा होने लगा। पति के कॉल रिकॉर्ड्स निकलवाए पीड़िता ने कहा, मेरी पहली मुलाकात उनके दोस्त की भाभी से मेरे देवर की शादी में हुई थी। मेरे पति ने हीं उन्हें इनवाइट किया था। शादी में ही उस महिला की हरकतें मुझे अलग लगी। उसकी नजर हमेशा मेरे पति के ऊपर थी। वो साथ खाना खाने के लिए जिद कर रही थी। मैंने अपने पति से मजाक में कहा कि उसकी नजर आपसे हट नहीं रही है। लेकिन उन्होंने मजाक में बात को टाल दिया। कुछ दिन बाद वह घर लेट आने लगे। उनके फोन पर एक ही नंबर से कई बार कॉल देखकर बेटे से कॉल डिटेल्स निकलवाए। फिर मैंने उसे भी कॉल करके पूछा कि आप मेरे पति को इतनी बार क्यों कॉल करती हैं। इसपर वो बोली- आप गलत समझ रही हैं। कुछ दिन पहले मैंने अपने पति के फोन में दोनों की बहुत करीब की तस्वीर देखी। इसके बाद हम दोनों की लड़ाई हुई। घर पर मेरी सास अपने बेटे का ही सपोर्ट करती है, मगर अन्य घरवाले मेरे साथ हैं। मेरा घर टूट रहा है। मेरे बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। मैं बस न्याय चाहती हूं।’ भाभी ने कहा- पीड़िता के पति का किसी और महिला से अफेयर पीड़िता ने बताया, पति की प्रेमिका किसी मॉल में काम करती थी और अब एक कॉस्मेटिक शॉप में जॉब कर रही है। पति कहता है हम दोनों के बीच कोई चक्कर नहीं है। तुम गलत आरोप लगा रही हो। हम दोनों में सिर्फ बात होती है, कोई अफेयर नहीं है। वहीं, पति की प्रेमिका ने कहा कि, पीड़िता के पति का किसी और महिला से अफेयर है। हम सिर्फ फोन पर बात करते थे। शिकायत सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचने के बाद हम पीड़िता के पति से कोई बात नहीं होगी। पीड़िता के पति के आने के बाद होगा फैसला सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रशासक शिल्पी कुमारी ने कहा कि, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति का दोस्त की भाभी के साथ अफेयर है। उसके पति और दोस्त की भाभी रातभर बात करते हैं, उसके बार-बार कॉल और मैसेज आते हैं। साथ ही दोनों बाहर घूमने भी जाते हैं। इस मामले में जांच के दौरान हमने प्रतिवादी पक्ष को कॉल करके बुलाया है। उनपर लगे सारे आरोप गलत हैं। तबीयत खराब होने के कारण वह आज नहीं आ पाए। इस मामले में हमने कोई अगली तिथि नहीं दी है, क्योंकि पीड़िता का कहना है कि उनके पति की जब तबीयत ठीक हो जाएगी। तो वह खुद सूचित करके यहां आ जाएगी। पटना के सखी वन स्टॉप में एक महिला ने अपने पति के अफेयर के खिलाफ शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसके पति का उसके एक मेल फ्रेंड की भाभी से अफेयर है। पति की अगर उसकी प्रेमिका से बात नहीं होती है तो पति डिप्रेशन में चला जाता है। अगर प्रेमिका कुछ कह देती है तो पति उसके साथ गाली-गलौज करता है और सुसाइड करने की धमकी देता है। पिछले दो साल से यह सब झेल रही थी, लेकिन अब बात बर्दाश्त के बाहर होने पर सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची है। साल 2004 में प्रेमिका की हुई थी लव मैरिज पीड़िता ने बताया कि, प्रेमिका की शादी 2004 में हुई थी। मेरे पति और उसकी प्रेमिका दूर के रिश्ते में लगते थे, जिससे उसका मेरे घर में आना-जाना था। इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। उनकी लव मैरिज घरवालों की आपसी रजामंदी से हुई। मेरा पति गाड़ी के शोरूम में पार्ट्स लगाने का काम करता है। मेरा पति और उसकी प्रेमिका के बीच रोज सुबह से शाम तक 10 बार बातचीत होती है। शुरुआत में इग्नोर किया, लेकिन फिर पति देर रात घर आने लगा, इसके बाद मेरा शक गहरा होने लगा। पति के कॉल रिकॉर्ड्स निकलवाए पीड़िता ने कहा, मेरी पहली मुलाकात उनके दोस्त की भाभी से मेरे देवर की शादी में हुई थी। मेरे पति ने हीं उन्हें इनवाइट किया था। शादी में ही उस महिला की हरकतें मुझे अलग लगी। उसकी नजर हमेशा मेरे पति के ऊपर थी। वो साथ खाना खाने के लिए जिद कर रही थी। मैंने अपने पति से मजाक में कहा कि उसकी नजर आपसे हट नहीं रही है। लेकिन उन्होंने मजाक में बात को टाल दिया। कुछ दिन बाद वह घर लेट आने लगे। उनके फोन पर एक ही नंबर से कई बार कॉल देखकर बेटे से कॉल डिटेल्स निकलवाए। फिर मैंने उसे भी कॉल करके पूछा कि आप मेरे पति को इतनी बार क्यों कॉल करती हैं। इसपर वो बोली- आप गलत समझ रही हैं। कुछ दिन पहले मैंने अपने पति के फोन में दोनों की बहुत करीब की तस्वीर देखी। इसके बाद हम दोनों की लड़ाई हुई। घर पर मेरी सास अपने बेटे का ही सपोर्ट करती है, मगर अन्य घरवाले मेरे साथ हैं। मेरा घर टूट रहा है। मेरे बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। मैं बस न्याय चाहती हूं।’ भाभी ने कहा- पीड़िता के पति का किसी और महिला से अफेयर पीड़िता ने बताया, पति की प्रेमिका किसी मॉल में काम करती थी और अब एक कॉस्मेटिक शॉप में जॉब कर रही है। पति कहता है हम दोनों के बीच कोई चक्कर नहीं है। तुम गलत आरोप लगा रही हो। हम दोनों में सिर्फ बात होती है, कोई अफेयर नहीं है। वहीं, पति की प्रेमिका ने कहा कि, पीड़िता के पति का किसी और महिला से अफेयर है। हम सिर्फ फोन पर बात करते थे। शिकायत सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचने के बाद हम पीड़िता के पति से कोई बात नहीं होगी। पीड़िता के पति के आने के बाद होगा फैसला सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रशासक शिल्पी कुमारी ने कहा कि, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति का दोस्त की भाभी के साथ अफेयर है। उसके पति और दोस्त की भाभी रातभर बात करते हैं, उसके बार-बार कॉल और मैसेज आते हैं। साथ ही दोनों बाहर घूमने भी जाते हैं। इस मामले में जांच के दौरान हमने प्रतिवादी पक्ष को कॉल करके बुलाया है। उनपर लगे सारे आरोप गलत हैं। तबीयत खराब होने के कारण वह आज नहीं आ पाए। इस मामले में हमने कोई अगली तिथि नहीं दी है, क्योंकि पीड़िता का कहना है कि उनके पति की जब तबीयत ठीक हो जाएगी। तो वह खुद सूचित करके यहां आ जाएगी।


