लखनऊ के ऐशबाग दारू गोदाम में शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घर से बदबू आने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। इंस्पेक्टर बाज़ार खाला बृजेश सिंह ने बताया- रविवार सुबह बाज़ार खाला के दारू गोदाम में रहने वाली रामा देवी उर्फ राधा देवी (55) का शव उनके घर में मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। महिला का पति अनूप तिवारी से आए दिन विवाद होता है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार था। राधा शराब की आदी थी मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ऐशबाग स्टेशन रोड आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका रामा देवी उर्फ राधा देवी से दस वर्ष पहले उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद मृतका ने अपने पति व चार बच्चों को छोड़ दिया और साथ रहने लगी। राधा शराब की आदि थी। और ई रिक्शा चला कर मैं जो कमाई करके लाता वो छीन कर शराब पी लेती थी विरोध करने पर मारपीट करती थी। जब मैंने अलग होना चाहा तो प्रताड़ित करने लगी थी। सिर दीवार में लड़ा दिया रविवार की शाम को भी जब मैं लौटा तो हम दोनों ने पहले शराब पी फिर विवाद होने पर गुस्से में आकर मैंने उसका सिर दीवार में लड़ा दिया। उसके बेहोश होने पर उस पर बैठ कर सीने में ताबड़तोड़ घूसे मार कर उसकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सर और सीने में चोट आई थी।


