मेरठ में विश्वकप जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी:बेगमपुल चौराहे पर युवाओं की टोली ढोल की थाप पर जमकर झूमी, लगा जाम

मेरठ में विश्वकप जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी:बेगमपुल चौराहे पर युवाओं की टोली ढोल की थाप पर जमकर झूमी, लगा जाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेरठ में जमकर जश्न मनाया गया। युवाओं की भीड़ बेगमपुल चौराहे पर पहुंच गई और भारत माता की जय व हिंदुस्तान जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। रोमांच से भरे मैच ने दर्शकों को टीवी के सामने से हटने नहीं दिया। जैसे ही अंतिम विकेट गिरा, दर्शक खुशी से झूम उठे। इसके बाद युवाओं की टीम टोलियों में सड़क पर उतर आई। ढोल की थाप के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत का जश्न शुरू हो गया। महिला क्रिकेट टीम की जीत को लेकर युवा खासे उत्साहित दिखे। उनका कहना था कि भारतीय टीम वास्तव में विश्व विजेता की तरह खेली है। टीम की हर खिलाड़ी ने अपना दायित्व निभाया है। बेगमपुल चौराहे पर जमकर हुई आतिशबाजी
अभी युवाओं की टोली ढोल की थाप पर झूमते हुए जीत का जश्न मना ही रही थी कि आतिशबाजी शुरू हो गई। पटाखों के धमाकों के बीच आसमान रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगा। इस दौरान भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। बेगमपुल चौराहे पर लगा भीषण जाम
देखते ही देखते बेगमपुल चौराहा पर जाम लग गया। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को बचाते हुए वाहनों को निकलवाना शुरू किया। कुछ ही देर में युवाओं की टोली भी वहां से निकल गई और जाम खुल गया। जाम खुलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *