धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:8 दिनों में 200 करोड़ के पार, रेड 2 और सिकंदर जैसी फिल्मों को छोड़ा पीछे

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:8 दिनों में 200 करोड़ के पार, रेड 2 और सिकंदर जैसी फिल्मों को छोड़ा पीछे

‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और कमाई के मामले में फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 8 दिनों में ही इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म की कहानी से लेकर विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240.11 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल कलेक्शन: 240.11 करोड़ रुपए ‘धुरंधर’ ने इन फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ा रेड 2 ने कुल 173.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 153.55 करोड़ रुपए और सिकंदर ने 109.83 करोड़ रुपए की कमाई की थी।लेकिन ‘धुरंधर’ ने इन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ‘धुरंधर’ की कहानी क्या है? आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *