म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन मंगलवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर पूरा रोशन परिवार साथ नजर आया। ऋतिक ने कजन की शादी के लिए ग्रे और वाइट रंग के ट्रेडिशनल कुर्ता-पजामा के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला जैकेट कैरी किया था। साथ ही, उन्होंने गोल्डन रंग का साफा भी बांधा था। एक्टर ने बारात में फैमिली के साथ जमकर डांस भी किया। अपने खास दिन के लिए ऐश्वर्या ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ओपन हेयर के साथ मांग टीका स्टाइल किया था। बता दें इससे पहले मेहंदी सेरेमनी में ऋतिक रोशन पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे। एक्टर अपने दोनों बेटे रेहान और हृदान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद स्पॉट हुए थे। कजन के संगीत में ऋतिक रोशन ब्लैक-ब्लू थ्री-पीस सूट पहने पहुंचे थे। वहीं ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ फंक्शन में शामिल होने पहुंची थीं।
कजन की बारात में ढोल की धुन पर थिरके ऋतिक:राकेश रोशन ने दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज दिया, सुजैन खान बॉयफ्रेंड संग शामिल हुईं


