कजिन की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे ऋतिक रोशन:गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं, एक्स-वाइफ सुजैन खान बॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं

कजिन की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे ऋतिक रोशन:गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं, एक्स-वाइफ सुजैन खान बॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं

ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रविवार को मुंबई में ईशान रोशन की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें ऋतिक रोशन पूरे परिवार के साथ शामिल हुए हैं। इस दौरान ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंची थीं। कजिन के संगीत में ऋतिक रोशन ब्लैक-ब्लू थ्री-पीस सूट पहने पहुंचे थे। इस दौरान उनके बेटे रेहान और हृदान भी साथ मौजूद थे। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद इस सेरेमनी में ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने मरून गोल्डन वी-नेक ब्लाउज को व्हाइट लहंगे और व्हाइट शीर चुनरी के साथ पेयर किया था। खुले बालों के साथ सबा ने लुक कम्प्लीट किया है। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी अहान रोशन की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं। उन्होंने ब्लॉक प्रिंट वाला व्हाइट लहंगा पहना था। वहीं सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने ब्लैक सीक्वन कुर्ता-पजामा पहना था। ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन भी ग्रीन-ऑरेंज ट्रेडिशनल आउटफिट में सेरेमनी में शामिल हुई हैं। सुनैना रोशन मल्टीकलर सूट में नजर आईं। एक्ट्रेस और ऋतिक की कजिन पशमीना रौशन भी ऑरेंज लहंगे में मेहंदी सेरेमनी में पहुंची थीं। बता दें कि ऋतिक के कजिन ईशान रोशन ने 20 दिसंबर को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह से सगाई की है, जिसके बाद कपल जल्द ही शादी करने वाले हैं। शादी की सभी रस्में शुरू हो चुकी हैं। ईशान रोशन, राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन के बेटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *