प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के बलिकरनपुर में गांव में विवाहिता की हत्या करके लाश को कुंए में फेंक दिया गया। लाश को एक सफेद बोरे में भरकर कुंए में फेंक दिया गया था । बोरे में ईंट भी डाली थी और उसपर ऊपर से लकड़ियाँ डाल दी गई थी। विवाहिता बीते 22 जनवरी से लापता थी । बृहस्पतिवार शाम कुछ लोग कुंए के बगल लकड़ी लेने गए तो लकड़ियाँ कुंए में फेंक दी गई थी । लकड़ी निकालने पर कुंए में सफेद बोरी तैरती दिखी और बदबू आने पे मौके पर भीड़ लग गई जिसके बाद फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई । फूलपुर पुलिस ने कुंए से बोरी निकाली तो उसमें से विवाहिता की लाश बरामद हुई । लाश बुरी तरीके से सड़ चुकी थी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर फूलपुर एसीपी विवेक यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। सुनसान कुआं और बोरे में मिली लाश फूलपुर थाना क्षेत्र के बलिकरनपुर गांव के रहने वाले रणविजय सिंह का गांव से थोड़ी दूर ट्यूबवेल है । करीब 10 साल से ट्यूबवेल बंद है । लोग उधर कभी कभार ही जाते हैं । बृहस्पतिवार को गांव के ही रहने वाले राकेश और राजेंद्र ट्यूबवेल के पास रखी लकड़ी लेने के लिए शाम को गए थे । कुछ दिनों पहले उन्होंने लकड़ियाँ काटकर कुंए के पास ही रखा था ।
जब वो वहाँ पहुंचे तो उनकी लकड़िया कुएँ में गिरी थी । लग्गी के सहारे जब उन्होंने लकड़ियाँ ऊपर निकाली तो नीचे कुँए में उन्हें एक बोरी तैरती दिखी। बोरी से तेज बदबू आ रही थी । दोनों ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्यूबवेल मालिक ने इसकी सूचना फूलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को कुंए से निकलवाया । बोरा खोलने महिला की लाश उसमें से बरामद हुई । लाश की पहचान बलिकरनपुर गांव की ही विवाहिता सीमा सरोज उम्र लगभग 35 साल के रूप में हुई । सीमा बीते 22 जनवरी से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर फूलपुर थाने में दी थी और उसकी तलाश कर थे । पति का संबंध दूसरी महिला से , रहता है शहर में मृतका सीमा की शादी बलिकरनपुर के रहने वाले अनिल गौतम पुत्र संगम लाल के साथ करीब 17 साल पहले हुई थी । उसका मायका गौहानी बहरिया में था । अनिल पेशे से राजमिस्त्री है और प्रयागराज शहर में ही रहता है । सूत्रों के मुताबिक पिछले 3 साल से अनिल शहर में गांव की एक औरत के साथ रहता है। कभी कभार गांव आता था। मृतका सीमा के 4 बच्चे हैं। बड़ा बेटा कुलदीप 15 साल,
संदीप 12 साल , सागर 8 साल ,रंजना 6 साल है ।
सीमा का पति अनिल 3 भाई हैं । सबसे बड़ा अनिल फिर राजकुमार और सबसे छोटा प्रदीप है । राजकुमार की भी शादी हो चुकी है जबकि प्रदीप अभी अविवाहित है । मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया था गायब करने का आरोप गांव वालों ने बताया कि सीमा के गायब होने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता को गायब करने का आरोप लगाया था । इसके लिए गांव में पंचायत भी हुई थी । लाश को निकालने में छूटे पसीने लाश को कुंए से निकालने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए । करीब 2.30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाश को सीढी और रस्सी के सहारे ऊपर खींच गया । लाख पूरी तरह से फूलकर सड़ चुकी थी । जिस बोरे में बॉडी को डाला गया था वो भी पानी की वजह से सड़ चुकी थी ।
फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है । जल्द ही मामले का खुलासा होगा ।


