होंडा की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WN7 रिवील:600CC इंजन के बराबर पावरफुल ईवी फुल चार्ज में 140km चलेगी, कार की तरह पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन

होंडा की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WN7 रिवील:600CC इंजन के बराबर पावरफुल ईवी फुल चार्ज में 140km चलेगी, कार की तरह पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन

जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने आज (6 नवंबर) इटली के मिलान में चल रहे मोटर शो ECIMA-2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइल WN7 फुल स्पेसिफिकेशंस के साथ रिवील कर दी है। कंपनी का दावा है कि ईवी 600cc पेट्रोल बाइक के बराबर पावरफुल है और फुल चार्ज में 140km चलेगी। इलेक्ट्रिक बाइक में कार की तरह पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक को एक्मा मोटरशो में यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया था, जहां 130km की रेंज के साथ इसकी कीमत 12,999 यूरो यानी करीब 15.56 लाख रुपए बताई गई थी। कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में इस बाइक को 10-12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ई-बाइक का प्रोडक्शन जापान के कुमामोटो फैक्ट्री में होगा और ग्लोबल मार्केट्स में धीरे-धीरे लॉन्च होगा।
WN7 में क्या खास है? नई इलेक्ट्रिक बाइक EICMA-2024 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से इंस्पायर्ड है और डिजाइन भी वैसा ही मिनिमलिस्टिक और नेकेड स्टाइल का है। ओवर ऑल डिजाइन स्लिम और फ्यूचरिस्टिक है। बाइक ग्लॉस ब्लैक के साथ 3 कलर- कॉपर एक्सेंट्स, मैट ब्लैक और ग्रे ऑप्शन के साथ आती है। इसका वजन 217kg है। परफॉर्मेंस: 140km रेंज के साथ 15hp पावर होंडा का कहना है कि ये बाइक को ‘फन सेगमेंट’ के लिए बनाया गया है, यानी कंपनी का फोकस राइडिंग को मजेदार बनाने पर है। इलेक्ट्रिक बाइक परफॉर्मेंस के मामले में 600cc वाली पेट्रोल बाइक से मैच करती है और टॉर्क में तो 1000cc वाली बाइक को टक्कर देती है। फीचर्स: 5-इंच की TFT स्क्रीन और LED लाइटिंग होंडा WN7 में 5-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है, जो होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ – नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और EV स्पेसिफिक मेन्यूज जैसे फीचर्स से लैस है। ईवी में ऑल-LED लाइटिंग दी गई है। इसके फ्रंट में डुअल पॉड हेडलाइट और हॉरिजॉन्टल DRL शामिल है। कंफर्ट राइडिंग के लिए ईवी के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्वर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक्स और रियर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *