टीकमगढ़ में एक होमगार्ड सैनिक को किसान की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया है। होमगार्ड सैनिक इदरीश खान ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर एक किसान को आत्महत्या का प्रयास करते हुए रोक लिया था। यह घटना एक दिन पहले हुई थी और शुक्रवार को एसपी आलोक कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्राई निवासी 60 वर्षीय छत्ता अहिरवार अपनी जमीन से संबंधित समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पेंशन दिलाने का झांसा देकर उनकी जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा ली है और उसका नामांतरण भी कराया जा रहा है। बुजुर्ग ने फांसी लगाने की कोशिश की थी ज्ञापन देने के कुछ समय बाद, मानसिक तनाव में आकर छत्ता अहिरवार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगे चैनल गेट से गमछा बांधकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक क्रमांक 29 इदरीश खान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया। पुलिस बल की मदद से पीड़ित को सांत्वना दी गई और उसे एसडीएम के समक्ष ले जाकर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई। होमगार्ड सैनिक इदरीश खान की सजगता और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। उनके इस उत्कृष्ट और मानवतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें 500 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


