दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन की घटना में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। 22 दिसंबर की रात ड्यूटी से घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान विकास टोप्पो (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल रायपुर में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह दुर्गा नगर स्थित अपने घर लौट रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 9:15 बजे खुडमुड़ा रोड पर होटल परी के पास हुआ। सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए विकास की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG07 BL 9430) को सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, दोनों हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल विकास को तत्काल सीएचसी अस्पताल पाटन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विशाल टोप्पो की रिपोर्ट पर अमलेश्वर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 LKS एवं 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ कर आरोपी वाहन की तलाश कर रही है।


