हिस्ट्रीशीटर कल्लू यादव की 27 करोड़ की संपत्ति कुर्क:मिर्जापुर के कई थानों में दर्ज हैं 13 मुकदमे, विंध्याचल में तीन अचल संपत्तियां अटैच

हिस्ट्रीशीटर कल्लू यादव की 27 करोड़ की संपत्ति कुर्क:मिर्जापुर के कई थानों में दर्ज हैं 13 मुकदमे, विंध्याचल में तीन अचल संपत्तियां अटैच

मिर्जापुर पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ कल्लू यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के नचनिया बीर में उसकी तीन अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 27 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। कुर्की की प्रक्रिया के दौरान एसपी सिटी नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी विवेक जावला, भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस के अनुसार, राजेश उर्फ कल्लू यादव लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और गैंग बनाकर अपराध करता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण उस पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। अपराध करके बनाई थी सम्पत्ति पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अभियुक्त ने ये अचल संपत्तियां अपराध से अर्जित धन से खरीदी थीं। इसी आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराध से अर्जित संपत्ति पर रोक लगाना और अपराधियों में कानून का भय पैदा करना है। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं, आमजन ने इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *