सहारनपुर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट…एक फरार:बदमाश के पैर पर मारी गोली, पुलिस पर चला दी थी गोली

सहारनपुर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट…एक फरार:बदमाश के पैर पर मारी गोली, पुलिस पर चला दी थी गोली

सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं, अरेस्ट बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और लूट की नगदी बरामद की गई है। थाना मंडल क्षेत्र का मामला है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देर रात थाना मंडी पुलिस टीम सकलापुरी रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सकलापुरी की ओर से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों बाइक मोड़कर वापस भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर रजवाले की पुलिया के पास हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस को पास आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने काउंटर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान तैय्यब उर्फ रहमान पुत्र अब्दुल के रूप में हुई है। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, तैय्यब उर्फ रहमान थाना बेहट में लूट के मुकदमे का फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। आरोपी थाना मंडी का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 बिना नंबर प्लेट की बाइक और थाना बेहट में दर्ज लूट के मुकदमे से संबंधित 6,900 रुपए नगद बरामद किए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *