गुरुग्राम में आयोजित 27वें हरियाणा स्टेट ओलिंपिक गेम्स में हिसार जिले की टुनिषा और महक ने टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता है। एसबीएस स्कूल माढा की इन छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से आठ-आठ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया था। हिसार जिले की टीम में एसबीएस स्कूल माढा की छह छात्रा, टुनिषा, महक, मुस्कान कौहाड़, प्रीति, मुस्कान और गौरांश का राज्य स्तर पर चयन हुआ था। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। डबल्स मुकाबले में टुनिषा और महक की जोड़ी ने पहले राउंड में रोहतक की निहारिका और दिव्या को हराया। इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद की त्रिशा और चैतन्या की जोड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कड़े संघर्ष के बाद इस जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिली स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुनील चहल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। हाल ही में टुनिषा, महक और प्रिंसी को सरकार की ओर से 48,000-48,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी गई है। डॉ. चहल ने यह भी बताया कि प्रिंसी, परी, प्रीति, शिक्षा और अंशु को ग्रेडेशन का दर्जा मिला है, जिससे उन्हें भविष्य में सरकारी नौकरियों में विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन खिलाड़ियों की मेहनत से भविष्य में और भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।


