यमुनानगर जिले में क्रिसमस से ठीक पहले धार्मिक तनाव की स्थिति बन गई। शहर के इंदिरा गार्डन स्थित एक चर्च द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम के पोस्टर पर छपी लाइन “सभी जातियां उसके सामने झुकेंगी” को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मामले में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। विरोध बढ़ता देख ईसाई जहां सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे वहीं हिंदू संगठन ने तत्काल बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनानी शुरू की। मामले बढ़ता देख गांधी नगर थाना एसएचओ टीम के साथ हिंदुओं की बैठक में पहुंचे और शांति बनाए रखने की अपील की। धर्मांतरण की बात सुनने में आई तो करेंगे कड़ा विरोध जानकारी अनुसार, चर्च के पास्टर ने सभी जातियां झुकेंगी थीम वाले पोस्टर बांटे थे, जो हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के हाथ लगे। हिंदू संगठनों का कहना है कि वे क्रिसमस मनाने या कार्यक्रम आयोजित करने से कोई एतराज नहीं रखते, लेकिन पोस्टर पर लिखी यह पंक्ति “सभी जातियां उसके सामने झुकेंगी” भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने मांग की है कि यदि यह लाइन पोस्टर से हटाकर चर्च के पास्टर माफी नहीं मांगते और यदि क्रिसमस वाले दिन चर्च में किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का मामला सामने आया तो वे कानून के दायरे में रहकर इसका कड़ा विरोध करेंगे। उधर पास्टर का कहना है उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने वही लिखा जो बाइबल में दर्ज है। पास्टर पर लगाया कम्युनिस्ट विचारधारा का आरोप आईटीआई के नजदीक स्थित सनातन धर्म धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान हिंदू संगठन से शास्त्री उदयवीर ने कहा कि क्रिसमस के कार्यक्रम को लेकर इंदिरा गार्डन स्थित एक चर्च के पास्टर द्वारा एक कार्यक्रम के पोस्टर जारी किए किया गया जिसमें लिखा है कि सभी जातियां झूकेंगी। उदयवीर का आरोप है कि पास्टर ने क्रिसमस के कार्यक्रम को एक जातीय संघर्ष बनाने का प्रयास किया है। जब वह पोस्टर लोगों के घरों में पहुंचा तो आपत्ति हुई और लोग इकट्ठा हुए। उदयवीर ने को पास्टर कम्युनिस्ट विचारधारा का बताया और कहा कि इस चर्च में पहले भी इस प्रकार विवाद खड़े किए हैं। क्रिसमस के नाम पर धर्मांतरण का खेल हुआ तो करेंगे विरोध वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख श्याम सुंदर ने कहा कि जिले के किसी भी चर्च में इस प्रकार की बात नहीं कही गई है। सभी प्यार से क्रिसमस बना रहा है। क्रिसमस को केंद्र में रखकर धर्मांतरण का खेल न हो। यदि ऐसा हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे। कानून के दायरे में रहते हुए कड़ा विरोध किया जाएगा। परशुराम ज्योतिष केंद्र हिंदू संघर्ष समिति से योगेश शर्मा ने भी कड़ा विरोध किया। पास्टर ने कहा: यह तो बाइबल में लिखा है इंदिरा गार्डन स्थित चर्च के पास्टर एवं मसीह समाज राजनैतिक दल के प्रदेशाध्यक्ष सलातीन मसीह ने कहा कि उन्होंने एसपी से मिलकर चर्चों की सुरक्षा की मांग की थी। उन्हें गौ रक्ष दल की तरफ से धमकी आई थी। हमारा किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। जिस पंक्ति का विरोध किया गया वह बाइबल में लिखी हुई है। यदि फिर भी किसी को इससे ठेस पहुंची है तो वे क्षमा पार्थी हैं। पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील गांधी नगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा कि चर्च के कार्यक्रम को लेकर छाए गए पोस्टर को लेकर विवाद था। दोनों पार्टियों से बातचीत हुई है, जिनमें दोनों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। किसी के भी धर्म को कोई ठेस न पहुंचे ऐसा प्रयास है।


