हिमाचल CM ने की शिक्षा में डिजिटलीकर की शुरुआत:गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शुरू हुआ आ​धुनिकीकरण, स्कूलों में मोबाइल पर लगेगा बैन

हिमाचल CM ने की शिक्षा में डिजिटलीकर की शुरुआत:गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शुरू हुआ आ​धुनिकीकरण, स्कूलों में मोबाइल पर लगेगा बैन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समग्र शिक्षा निदेशालय में कई नई सुविधाओं का लोकार्पण किया। इस नई पहल में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण के साथ ही ट्रेनिंग और प्रबंधन को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल राज्य में डिजिटल शिक्षा प्रबंधन के एक नए युग की शुरुआत करेंगी। प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यप्रणाली को मजबूत करेंगी। इसके साथ 12वीं तक स्कूलों मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता के आकलन में हिमाचल प्रदेश 21वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और सरकार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। इन व्यवस्थाओ‍ं का लोकापर्ण मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नव-निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र, शिक्षा दीर्घा, कार्यक्रम प्रबंधन स्टूडियो, सम्मेलन क्षेत्र, नए सम्मेलन कक्ष और आधुनिक केंद्रीय ताप व्यवस्था का उद्घाटन किया। इन व्यवस्था से शिक्षा क्षेत्र में नए सुधार होंगे बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। सीएम ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा को अत्याधनिक बनाने के साथ पारदर्शिता भी लाई जा रही है। डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन अब स्कूलों में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में नए लक्ष्य- मुख्यमंत्री ने क्या घोषणा की 12 वीं तक स्कूल में मोबाइल बैन जानिए इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में क्या फायदा होगा । 99.30फीसदी पहुंची प्रदेश की साक्षरता दर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और साक्षरता दर 99.30 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उन्होंने क्लस्टर स्कूल प्रणाली और मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त जेईई-नीट कोचिंग जैसी पहल को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में संकल्प वर्कबुक का विमोचन भी किया गया। वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *