जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र स्थित सरमंदा पत्थर खदान में एक हाइवा पलटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में हुई है। यह हादसा खनन कार्य के दौरान हुआ। तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल को लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त है। खनन कार्य समाप्त होने के बाद हाइवा में बोल्डर लोड कर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा। बताया गया कि शुभोजित गोप वाहन के केबिन में और टुकलू सरदार हाइवा के डाले में मौजूद थे। दोनों मजदूर हाइवा के नीचे दब गए वाहन के अनियंत्रित होने पर दोनों ने नीचे कूदने की कोशिश की, लेकिन तभी हाइवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।


