राजधानी की सबसे खतरनाक सड़क तेलीबांधा इलाके की है। इसका करीब 500 मीटर का हिस्सा हादसों का हॉट स्पॉट बन गया है, जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें होती हैं। रायपुर में सड़क हादसों के मामलों में तेलीबांधा थाना क्षेत्र नंबर-1 पर है। पिछले नौ माह में यहां 135 हादसे हुए हैं, जिनमें 16 से ज्यादा लोगों की मौत और 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि पिछले छह सालों में तेलीबांधा इलाके में 904 हादसे हुए, जिनमें 101 लोगों की जान गई और 500 से ज्यादा घायल हुए।


