दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर देओल परिवार ने उनके बंगले पर सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में एक्टर के फैंस पहुंचे हैं। एक वीडियो में सनी देओल पिता की याद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते दिखे। वहीं, धर्मेंद्र के पोते-एक्टर राजवीर देओल को भी स्पॉट किया गया। वहीं, इस खास मौके पर हेमा मालिनी भी अपने बंगले पर धर्मेंद्र के फैंस से मिलती नजर आईं। इस दौरान उनकी बेटी ईशा देओल भी वहां मौजूद थीं। हेमा ने फैंस से बातचीत की। फैंस से बातचीत के दौरान हेमा कहती हैं कि व्यस्त रहिए, खुश रहिए और अच्छे से रहिए। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का आभार भी जताया। ईशा भी हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया कहती दिखीं। धर्मेंद्र के बंगले के बाहर से कई वीडियो सामने आए हैं, सामने आए वीडियो में एक्टर के घर के बाहर फैंस की भीड़ नजर आ रही है। फैंस घर के अंदर जाने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, एक फैन धर्मेंद्र की पोर्ट्रेट लेकर सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ में शामिल होने पहुंचा है। 24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया। 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टर्स ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी। लेकिन फिर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था।


